< Back
टेक अपडेट
Flipkart Big day saving sale : इन प्रोडक्टस पर मिलेंगी भारी छूट
टेक अपडेट

Flipkart Big day saving sale : इन प्रोडक्टस पर मिलेंगी भारी छूट

Swadesh Digital
|
6 Aug 2020 1:27 PM IST

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल में बिग सेविंग डे सेल की घोषणआ की थी। ये सेल 6 अगस्ता को शुरू होगी और 10 अगस्त तक चलेगी। ये सेल 5 दिन की होगी. दूसरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न भी 6-7 अगस्त को प्राइम डे सेल रखने जा रही है। फ्लिपकार्ड की बात करें तो यहां अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक डिसकाउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही कई प्रोडक्ट्स पर अच्छे डील्स मिलने की संभावना भी है। इसके अलावा सिटी बैंक और ICIC बैंक का इस्तेमाल करने पर कस्टमर को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। हम आपको बताएंगे कि फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डे सेल में सबसे बेस्ट डील्स कौन-सी होंगी। अगर आप स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप या होम स्पीकर्स खरीदना चाहते हैं तो ये डील्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

सेल में कई स्मार्टफोन को सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है। सेल में 28,900 रुपये की कीमत वाले Oppo Reno 2 के 6GB+256GB वैरिएंट को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Realme X2 के 8GB+128GB वैरिएंट का 28,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं 37,990 रुपये वाले iQoo 3 के 8GB+128GB वेरियंट को आप 31,990 रुपये में ख़रीद सकेंगे। ओप्पो F11 प्रो की 14,990 रुपये होगी।

सेल में इन सभी चीज़ों पर बंपर डिस्काउंट और डील्स मिलेंगी। आप सस्ते दामों के साथ-साथ नो कॉस्ट EMI पर भी प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। स्मार्ट टीवी पर सेल में 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा और वॉशिंग मशीन की बात करें तो सेल में शुरुआती वॉशिंग मशीन मात्र 699 रुपये की EMI पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा अगर एसी की बात करें तो एसी 16,499 की शुरुआती कीमत से आप एसी भी खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर हाल ही में कई नए-नए लैपटॉप लॉन्च हुए हैं। इस सेल में आपको लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा, वहीं अगर होम स्पीकर्स की बात करें तो उन पर आपको 60 प्रतिशत तक की भारी छूट मिलेगी।

Similar Posts