< Back
टेक अपडेट
नए साल से पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर लगाई मेढ़क की फोटो, जानें क्या रखा नया नाम
टेक अपडेट

नए साल से पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर लगाई मेढ़क की फोटो, जानें क्या रखा नया नाम

Swadesh Editor
|
31 Dec 2024 9:55 PM IST

Elon Musk: एलन मस्क ने एक्स पर नई प्रोफाइल पिक्चर अपडेट की है l

Elon Musk: अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने आज नए साल से पहले अपने यूजर्स को फिर से हैरान कर दिया है l अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एलन मस्क ट्विटर के नाम और प्रोफाइल को बदलते रहते हैं जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं l इस बार साल 2024 के आख़िरी दिन भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है l आज उन्होंने एक्स का नाम और प्रोफाइल फिर से बदल दिया है l उन्होंने एक्स का नाम बदलकर Kekius Maximus रख दिया है l इसके अलावा उन्होंने एक्स की प्रोफाइल पर मेढ़क की तस्वीर लगा दी है l

एलन मस्क के इस कदम से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं l एलन मस्क जितनी बार भी ट्विटर पर कुछ करते हैं वो अंदाज काफी ज्यादा अनोखा होता है l मस्क वैसे भी अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए काफी फेमस है l एक बार फिर उन्होंने अपनी हरकतों से इसे साबित कर दिया है l जानिए क्या है एक्स के इस नए नाम का मतलब l

Kekius Maximus का मतलब क्या है

Kekius Maximus एक मीम से इंस्पायर्ड क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जिसे क्रिप्टो एक्सचेंजों पर KEKIUS के नाम से जाना जाता है l बता दें कि जब से एलन मस्क ने एक्स का प्रोफाइल पिक्चर बदला है तब से इसकी लोकप्रियता 500 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गई है l बता दें कि इस बार मस्क ने प्रोफाइल पिक्चर के लिए एक मेढ़क का सहारा लिया है l जानकारी के लिए यह भी बता दें कि Kekius Maximus नाम Pepe The Frog के साथ ग्लेडिएटर मूवी के मैक्सिमस कैरेक्टर का मिक्स है l जोकि बहुत पॉपुलर पेपे फ्रॉग है l यह काफी ज्यादा लोगों में चर्चित भी है l

Similar Posts