< Back
टेक अपडेट
एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह नजर आया डॉगी
टेक अपडेट

एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह नजर आया डॉगी

स्वदेश डेस्क
|
4 April 2023 2:42 PM IST

नई दिल्ली। एलन मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से लगातार बदलाव हो रहा है। वह रोजाना चौकाने वाले काम करते है। उन्होंने ऐसा ही एक बड़ा चौकाने वाला काम आज किया है। मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल कर अपने यूजर्स को चौंका दिया है।

उन्होंने वर्षों पुराने लोगों नीले रंग की चिड़िया को बदल दिया है। इसकी जगह डॉगी को रखा गया है। यह डॉगी डॉगक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी जैसा है। बताया जा रहा है कि इस लोगो को लेकर 2013 में मजाक उड़ाया गया था। इस लोगो के बदलाव को लेकर मस्क ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है। इसमें एक डॉगी कार में बैठा है। उसके पास एक पुलिस अधिकारी है और वह उसके लाइसेंस को गौर से देख रहा है। इस पर डॉगी बता रहा है कि यह पुरानी फोटो है। खास बात यह है कि ट्विटर के मोबाइल एप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Similar Posts