< Back
टेक अपडेट
Apple ने नया AppleCare One किया लॉन्च, डिवाइस को प्रोटेक्ट करने में करेगा मदद
टेक अपडेट

Tech News: Apple ने नया AppleCare One किया लॉन्च, डिवाइस को प्रोटेक्ट करने में करेगा मदद

Deepika Pal
|
24 July 2025 11:00 PM IST

हाल ही में यूजर्स के लिए एप्पल ने नया AppleCare One सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है, ये नया प्लान आपके डिवाइस को प्रोटेक्ट रखने में मदद करेगा।

Apple Care One: एप्पल कंपनी अपने यूजर्स को समय - समय पर नई अपडेट देती रहती हैं। हाल ही में यूजर्स के लिए एप्पल ने नया AppleCare One सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है, ये नया प्लान आपके डिवाइस को प्रोटेक्ट रखने में मदद करेगा। दरअसल यह खास तरह का प्लान iPhone, iPad और Apple Watch जैसे डिवाइस का इस्तेमाल करने वालों के लिए है।

जानिए कैसा है AppleCare One सब्सक्रिप्शन

आपको बताते चलें कि, Apple के नए AppleCare One plan की बात की जाए तो, इस सब्सक्रिप्शन को कंपनी की ऑफिशियल साइट और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। दरअसल इस एक सब्सक्रिप्शन को खरीदने पर आपको कंपनी की ओर से तीन डिवाइस तक का डैमेज प्रोटेक्शन कवर मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में एक्सीडेंटेल डैमेज (गिर जाने या पानी गिर जाने), बैटरी सपोर्ट और एपल कस्टमर सर्विस का प्रॉयरिटी एक्सेस ऑफर दिया जा रहा हैं।

क्या पुराने डिवाइस में मिलेगा इस केयर का फायदा

आपको बताते चलें कि, इस खास तरह के प्लान का फायदा लेने आपको नया ऐपल प्लान लेने की आवश्यकता नहीं है। चार साल तक पुराने डिवाइस (हेडफोन एक साल से कम पुराने) के लिए इस सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाया जा सकता है। अमेरिका में लॉन्च हुए एपल के इस प्लान की मंथली कीमत 19.99 डॉलर (लगभग 1727 रुपए), इसके अलावा कंपनी एक्स्ट्रा गैजेट्स को भी इस सब्सक्रिप्शन में जोड़ने की सुविधा देगी लेकिन प्रत्येक गैजेट के लिए 5.99 डॉलर (लगभग 517.70 रुपए) देने होंगे।

Similar Posts