< Back
टेक अपडेट
अब तक की सबसे कम कीमत पर एप्पल आईफोन 11
टेक अपडेट

अब तक की सबसे कम कीमत पर एप्पल आईफोन 11

Swadesh Digital
|
19 July 2020 2:08 PM IST

नई दिल्ली। ऐमजॉन इंडिया ने शुक्रवार को एप्पल डेज' सेल आयोजित करने की जानकारी दी। ऐमजॉन इंडिया पर आज रात से ऐपल डेज सेल की शुरुआत होगी जो 25 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में लेटेस्ट आईफोन 11 सीरीज, ऐपल वॉच, मैकबुक पर शानदार ऑफर्स दिए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, इस सेल में iPhone 11 को 5,400 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। छूट के बाद फोन 62,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ऐपल की वेबसाइट पर फोन की शुरुआती कीमत 68,300 रुपये है।

इसके अलावा iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर 4 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं अगर वे एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। iPhone 8 plus को 41,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ऐपल डेज़ के दौरान ग्राहक ऐपल की लेटेस्ट एक्सेसरीज जैसे आईपैड, ऐपल वॉच, आईपैड एक्सेसरीज और दूसरी मैक एक्सेसरीज जैसे कीबोर्ड, केबल्स, पावर अडेप्टर आदि पर भी छूट पा सकते हैं।

ऐपल वॉच सीरीज 3 इस सेल में 23,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। एचडीएफसी कार्ड के साथ खरीदने पर 1000 रुपये की फ्लैट छूट भी मिलेगी। वहीं आईपैड पर 5000 रुपये तक छूट दी जाएगी। HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए ऐपल मैकबुक प्रो खरीदने पर 7 हजार रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने का मौका है।

Similar Posts