< Back
Lead Story
मुंबई में खुला देश का Apple स्टोर,  CEO टीम कुक ने किया उद्घाटन
Lead Story

मुंबई में खुला देश का Apple स्टोर, CEO टीम कुक ने किया उद्घाटन

स्वदेश डेस्क
|
18 April 2023 12:11 PM IST

20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एक और एपल स्टोर की शुरुआत होने जा रही है।

मुंबई। आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल का भारत में आज पहला स्टोर खुल गया। कंपनी के सीईओ टीम कुक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्टोर का उद्घाटन किया। यह स्टोर 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। एपल स्टोर का डिजाइन काफी शानदार और एनर्जी-एफिशिएंट है।

कुक ने अलग अंदाज में स्टोर का उद्घाटन किया। उन्होंने शोरुम के बाहर खड़े ग्राहकों का दरवाजा खोलकर स्वागत किया। इसके साथ उन्होंने वहां आए ग्राहकों के साथ सेल्फी भी खिचवाई। बता दें की एप्पल का ये पहला आधिकारिक स्टोर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में खोला गया है। इसी के साथ कंपनी के 25 देशों में कुल 551 स्टोर हो गए हैं। भारत में दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में शुरू होने जा रहा है।


Similar Posts