< Back
टेक अपडेट
क्या है Comet ब्राउजर, HR और ऑफिस असिस्टेंट की बढ़ाता हैं टेंशन, जानिए कैसे करेगा काम
टेक अपडेट

Tech News: क्या है Comet ब्राउजर, HR और ऑफिस असिस्टेंट की बढ़ाता हैं टेंशन, जानिए कैसे करेगा काम

Deepika Pal
|
20 July 2025 10:40 PM IST

हाल ही में एक नया AI लेस ब्राउज़र आया है जो HR और ऑफिस असिस्टेंट की टेंशन बढ़ा सकता हैं।

Tech News: स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए नए फीचर और जानकारियां अपडेट होती रहती है। हर कोई गूगल chrome Browser का इस्तेमाल ही किसके सवाल को सर्च करने के लिए करते हैं। हाल ही में एक नया AI लेस ब्राउज़र आया है जो HR और ऑफिस असिस्टेंट की टेंशन बढ़ा सकता हैं। Perplexity AI का नया Comet ब्राउजर इस तरह का कार्य करने के सक्षम बनाता हैं।

क्या है Comet ब्राउजर

आपको बताते चलें कि, इस खास फीचर Comet ब्राउजर है। Comet एक ऐसा AI ब्राउजर है जो केवल इंटरनेट ब्राउजिंग ही नहीं बल्कि ये एक ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह काम करता है। इस ब्राउजर में ईमेल भेजना, कैलेंडर से मीटिंग शेड्यूल करना, डेटा अपडेट करना और बहुत कुछ, ये सब कुछ आपके बोले या लिखे गए प्रॉम्प्ट पर हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह ब्राउज़र, HR और ऑफिस असिस्टेंट की नौकरी चल सकता है।

किन लोगों के लिए है browser

आपको इस खास तरह के Comet ब्राउजर का इस्तेमाल हर कोई नहीं कर पाएगा। दरअसल यह ब्राउज़र Perplexity के पेड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है। अन्य यूजर्स के जानकारी में बताया कि, कंपनी ने फ्री यूजर्स के लिए इनवाइट सिस्टम भी शुरू कर दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास ने कन्फर्म किया है कि आगे चलकर ये फीचर फ्री यूजर्स को भी मिलेगा। फिलहाल तो गूगल chrome हर किसी के लिए बेस्ट हैं।

Similar Posts