< Back
छत्तीसगढ़
CG Tax Evasion

CG Tax Evasion

छत्तीसगढ़

Tax Evasion: केंद्रीय GST ने पकड़ी 10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी, पत्नी के नाम से कराया था नया पंजीकरण

Deeksha Mehra
|
31 March 2025 12:45 AM IST

Chhattisgarh Tax Evasion : रायपुर, स्वदेश। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग ने 10 करोड़ 80 लाख 83 हजार 84 रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। विभाग ने इस मामले में 70 करोड़ का चालान जमा किया है। साथ ही आरोपी विनय कुमार टंडन को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को विभाग ने बिना माल व सेवाओं की आपूर्ति के फर्जी चालान के माध्यम से धोखाधड़ी से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ उठाते हुए पाया गया। विभाग का कहना है कि टैक्स चोरी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग अभी टैक्स चोरों पर लगातार निगाह बनाए हुए है।

सीजीएसटी के प्रधान आयुक्त राकेश गोयल ने बताया कि खुफिया जानकारी व डेटा एनालिटिक्स के आधार पर जांच की गई। इसमें आरोपी विनय कुमार टंडन के बैंक स्टेटमेंट और ई-वे बिल डेटा व अन्य वित्तीय लेन-देन की जांच के बाद पाया गया कि आरोपी फर्जी बिल के आधार पर फर्जी आईटीसी का लाभ उठा रहा था।

उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह भी पता चला कि आरोपी के पास पहले से ही उसके नाम से जीएसटी पंजीकरण था। उसे एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान करना था। इसका कभी भुगतान नहीं किया गया, आरोपी ने बकाया राशि का भुगतान करने के बजाए अपनी पत्नी के नाम से एक और जीएसटी पंजीकरण ले लिया।

प्रधान आयुक्त गोयल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दुर्ग जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी को 28 मार्च को ही जेल भेज दिया गया।

आरोपी विनय कुमार टंडन

Similar Posts