< Back
छत्तीसगढ़
सक्ती जिले में लगी सीएम साय की चौपाल, वन टू वन मीटिंग में सुनी समस्या
छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार 2025: सक्ती जिले में लगी सीएम साय की चौपाल, वन टू वन मीटिंग में सुनी समस्या

Deeksha Mehra
|
5 May 2025 2:07 PM IST

Sushasan Tihar 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार 2025 का आज से तीसरा चरण शुरू हुआ है। सुशासन तिहार अभियान के दौरान सीएम विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों के आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। इसी कड़ी में सीएम साय ने पहले दिन सक्ती जिले का दौरा किया। यहां सीएम ग्रामीणों के साथ वन टू वन मीटिंग की और खाट पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी।

जानकारी के मुताबिक, सीएम साय सक्ती जिले के करिगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने तिलक और आरती से उनका स्वागत किया। साथ ही सीएम को कमल फूल भी भेंट किया। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगाई गई। जहां वे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। संवाद के दौरान ग्रामीण भी अपनी बातें मुख्यमंत्री के समक्ष रख रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया। इसके अलावा सीएम साय ने ग्रामीणों से पीएम आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएम ने लाभार्थी सोनाई बाई के घर पहुंचकर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री साय ने आवास की गुणवत्ता, निर्माण प्रक्रिया और लाभार्थी से जुड़ी जानकारी ली।

करिगांव को सीएम ने दी सौगात

सुशासन तिहार के पहले दिन करिगांव दौरे के दौरान सीएम साय ने ग्रामीणों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने नया पंचायत भवन के निर्माण से लेकर मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणाएं की है। सीएम साये ने कहा कि, करिगांव में नया पंचायत भवन बनेगा , सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय लगेगा, गांव में अवैध कब्जे पर कार्रवाई और देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा।

सुशासन तिहार पर सक्ती जिले के दौरे पर जाने से पहले सीएम विष्णु देव साय ने कहा, राज्य में 'सुशासन तिहार' मनाया जा रहा है। हमने जनता से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या पत्रों के माध्यम से अपनी चिंताओं को उठाने के लिए कहा है। सभी मंत्री समाधान प्रदान करने के लिए 'समाधान शिविर' में भाग ले रहे हैं। हमें 33 जिलों से 40 लाख शिकायतें मिलीं और अब तक कई चिंताओं का समाधान किया गया है।

Similar Posts