< Back
उत्तरप्रदेश
Sambhal Shahi Jama Masjid Survey

Sambhal Shahi Jama Masjid Survey

उत्तरप्रदेश

Sambhal Jama Masjid Survey: संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे फिर हुआ शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

Deeksha Mehra
|
24 Nov 2024 8:36 AM IST

Sambhal Shahi Jama Masjid Survey : उत्तर प्रदेश। संभल जिले स्थित शाही जामा मस्जिद का सर्वे एक बार फिर शुरू हो गया है। यहाँ रविवार 24 नवंबर को सुबह से सर्वे टीम पहुंच चुकी है और सर्वे कर रही है। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी है, और दोनों पक्षों की मौजूदगी में यह सर्वे किया जाएगा।

19 नवंबर को हुआ था सर्वे

दरअसल, जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में हरिहर मंदिर बताये जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था। अदालत के आदेश पर 19 नवंबर (मंगलवार) को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया। हिंदू पक्ष का दावा है कि इस मस्जिद का निर्माण एक मंदिर को तोड़कर किया गया था।

याचिकाकर्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के लिए ‘एडवोकेट कमीशन’ गठित करने के निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि कमीशन के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के जरिए सर्वेक्षण कराकर अदालत में रिपोर्ट दाखिल की जाए।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी गई याचिका में बाबरनामा और आइन-ए-अकबरी जैसी दो किताबों का उल्लेख किया है, जिनमें हरिहर मंदिर होने की पुष्टि की गई है। स्थानीय वकील गोपाल शर्मा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि याचिका में उल्लेख किया गया है कि बाबर ने 1529 में इस मंदिर को तोड़ा था और इसके बाद यहां मस्जिद का निर्माण किया गया था।

इससे पहले 19 नवंबर को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज शाही जामा मस्जिद में अदा की गई। संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई। इसमें सात थानों के पुलिसकर्मियों, प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) और ड्रोन कैमरों का सहारा लिया गया था।


Similar Posts