< Back
छत्तीसगढ़
पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़

सूरजपुर ट्रिपल मर्डर केस: पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी

Deeksha Mehra
|
11 Jan 2025 12:50 PM IST

Surajpur Triple Murder Case : छत्तीसगढ़। सूरजपुर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पत्रकार के परिवार के ह्त्या के आरोप में पुलिस ने 19 से 20 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी लोगों से पुलिस बारी-बारी पूछताछ कर रही है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए।

इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई।

वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी। यह पूरा मामला खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके का बताया जा रहा है।

पुलिस की पूछताछ जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार के हत्या के आरोप में पुलिस ने दुसरे पक्ष के लगभग 19 से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि, देर शाम तक तक पुलिस इस हत्या के मामले में बड़े खुलासे कर सकती है।


Similar Posts