< Back
छत्तीसगढ़
देश में झूठ बोलने का ट्रेंड चल रहा, नेशनल हेराल्ड मामले पर बोली सुप्रिया श्रीनेत
छत्तीसगढ़

Supriya Shrinate CG Visit: देश में झूठ बोलने का ट्रेंड चल रहा, नेशनल हेराल्ड मामले पर बोली सुप्रिया श्रीनेत

Deeksha Mehra
|
22 April 2025 12:05 PM IST

Supriya Shrinate CG Visit : रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंची हैं। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस ने बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, आजकल देश में झूठ बोलने का ट्रेंड चल पड़ा है, इसलिए अब सच बोलने के लिए भी उतनी ही जोर से हुंकार भरने की ज़रूरत है।

रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि आजकल देश में जोर-जोर से झूठ बोला जा रहा है। नेशनल हेराल्ड मामले जनता के सामने लगाने के लिए देशभर में कांग्रेस द्वारा प्रेस वार्ताएं की जा रही हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पत्रकारों को संबोधित करने पहुंची हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने चर्चा के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर घंटे औसतन पांच नाबालिगों के साथ दुराचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय है।

वहीं साय मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि यह भाजपा नेताओं का आपसी मामला हो सकता है, लेकिन इसका असर साफ तौर पर प्रशासनिक व्यवस्था पर दिखाई दे रहा है, जो पूरी तरह ठप नजर आ रही है।

बता दें कि, AICC सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर पार्टी अपनी बात रखेंगी। साथ ही वक्फ कानून पर भी चर्चा की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस की आगामी रणनीति और बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर भी बात की जा सकती है। इस प्रेसवार्ता में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।


Similar Posts