< Back
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

Sukma Raid Update: CPI नेता मनीष कुंजाम के साथ 8 समिति प्रबंधकों के घर रेड, तेंदूपत्ता बोनस से जुड़े तार

Deeksha Mehra
|
10 April 2025 2:25 PM IST

EOW -ACB Raid Update : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरूवार को सुबह से हो रही EOW -ACB का बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले में हो रही ACB-EOW की छापेमारी के तार तेंदूपत्ता बोनस से जुड़े है। इस मामले में सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के साथ आठ समिति प्रबंधकों के घरों में 10-13 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ACB-EOW की टीम ने सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के अलावा कोंटा प्रबंधक मोहम्मद शरीफ़ खान, पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट, फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक राजेश आयतु, एर्राबोर प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू, पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील और जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी के घरों में भी रेड मारी है।

तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में पहले डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था। इसके बाद कुछ दिन पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इसी मामले में कार्रवाई हुई थी। टीम मामले की जांच कर रही है।

मनीष कुंजाम छत्तीसगढ़ में सीपीआई के वरिष्ठ नेताओं में आते हैं। उन्होंने 1990 से 1998 तक अविभाजित मध्य प्रदेश के कोंटा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। फरवरी 2024 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रतीक चिन्ह नहीं मिलने के विरोध में CPI के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें राज्य सचिव और राष्ट्रीय परिषद की सदस्यता भी शामिल थी। मार्च 2025 में सुकमा जिले के पेंटापाड़ गांव में नक्सलियों ने जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए मनीष कुंजाम के ससुर कलमू हिड़मा की हत्या कर दी।

तेंदूपत्ता जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में प्रमुख आजीविका स्रोत है, इसके बोनस वितरण में कथित अनियमितताओं ने इस जांच को जटिल बना दिया है। डीएफओ अशोक पटेल का निलंबन इसी मामले में एक बड़ी कार्रवाई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts