< Back
भोपाल
Student Brutally Beaten up in Bhopal

Student Brutally Beaten up in Bhopal 

भोपाल

Bhopal News: भोपाल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, टीचर ने मार-मार कर उधेड़ी चमड़ी, DEO ने दिए जांच के आदेश

Deeksha Mehra
|
11 Jan 2025 9:03 AM IST

Student Brutally Beaten up in Bhopal : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्टूडेंट को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने 11वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई की है। इस घटना में छात्र के दोनों पैरों की चमड़ी निकल गई है, जिससे उसके परिजनों में टीचर और स्कूल प्रशासन के प्रति गुस्सा व्याप्त है। पीड़ित छात्र के परिवार ने इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) से की है। शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने एक जांच कमेटी गठित की है, जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी।

ये है पूरा मामला

यह घटना सेंट माइकल स्कूल (St. Michael School) की बताई जा रही है। यहां शिक्षक ने 11वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा। पीड़ित छात्र ने बताया कि शिक्षक ने उसे जूते से मारा और वह उसे फुटबॉल की तरह मार रहे थे। यह मारपीट उसके और एक अन्य छात्र के बीच हुए झगड़े के बाद हुई थी। छात्र के अनुसार, उसे पहले भी पीटा गया था लेकिन इस बार जैसी पिटाई कभी नहीं हुई थी।

पीड़ित के मामा ने बताया कि 9 जनवरी को सुबह 8:30 बजे उनके भांजे का स्कूल में एक अन्य छात्र से झगड़ा हो गया था। जब शिक्षक अबान सर (Aban Sir) को इस बारे में पता चला तो उन्होंने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। परिवार में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है और उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जांच कमेटी बनाई

मामले की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा अधिकारी ने एक जांच कमेटी बनाई गई है जो इस घटना की पूरी गहराई से जांच करेगी। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने इस घटना से अनभिज्ञता जताई है और मामले की जानकारी होने से इंकार किया है। वहीं, प्रिंसिपल ने भी मामले में कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है।


Similar Posts