< Back
उत्तरप्रदेश
गोकशी के आरोपी शाहेदीन की इलाज के दौरान मौत, हिन्दू संगठनों द्वारा बेरहमी से पीटा गया था
उत्तरप्रदेश

UP Mob Lynching: गोकशी के आरोपी शाहेदीन की इलाज के दौरान मौत, हिन्दू संगठनों द्वारा बेरहमी से पीटा गया था

Gurjeet Kaur
|
31 Dec 2024 11:05 AM IST

Moradabad News UP Mob Lynching : उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद में एक दिन पहले गोकशी के आरोप में जिस शाहेदीन को हिन्दू संगठनों ने पीटा था, उसकी मेरठ के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब पिटाई करने वालों पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

बीते दिनों मंडी समिति चौके के पास चार युवकों को लोगों ने घेर लिया था। मौके से तीन युवक फरार हो गए थे जबकि चौथा व्यक्ति (शाहेदीन) भीड़ द्वारा बेरहमी से पीटा गया था। जब पुलिस को इस बात की सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला।

देर रात शाहेदीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुस्लिम युवक की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।

जानकारी के अनुसार बेरहमी से पीटे जाने के कारण सोमवार रात ही युवक की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि, रात को ही पुलिस ने शाहेदीन का पोस्टमार्टम करा दिया है। इसके बाद परिवार ने मंगलवार सुबह उसके शव को कब्रिस्तान में दफ़न कर दिया।

इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात है। मृतक अलासतपुरा का रहने वाला था।

शाहेदीन की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें उसे बेरहमी से पीटते हुए देखा गया था। मृतक हाथ जोड़कर लोगों से उसे छोड़ देने की विनती करता रहा लेकिन उसे तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। जिस क्षेत्र में यह घटना हुई वह हिन्दू बाहुल्य क्षेत्र है।

Similar Posts