< Back
उत्तरप्रदेश
मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने शिव मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना, महाराज यशवीर सिंह ने किया शुद्धिकरण

मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने शिव मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना

उत्तरप्रदेश

UP News: मुजफ्फरनगर में 54 साल पुराने शिव मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना, महाराज यशवीर सिंह ने किया शुद्धिकरण

Gurjeet Kaur
|
23 Dec 2024 11:35 AM IST

UP News : उत्तरप्रदेश। मुजफ्फरनगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में करीब 50 साल बाद खुले शिव मंदिर में आज (सोमवार) यज्ञ हुआ। इलाके के लोगों ने यज्ञ करने पहुंचे यशवीर महाराज पर फूल बरसाए। ये मंदिर लंबे वक्त से वीरान और खंडहर पड़ा हुआ था। महाराज यशवीर सिंह के द्वारा मंदिर का शुद्धिकरण भी किया गया।

पुराने शिव मंदिर पर पूजा हवन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। नगर कोतवाली क्षेत्र के लद्धावाला में पुराने शिव मंदिर को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। एएसपी व्योम बिंदल और तहसीलदार राधेश्याम गोड भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। मंदिर के शुद्धिकरण के दौरान हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे थे।

बता दें कि, यह मंदिर मुस्लिम आबादी के बीच स्थित है और यज्ञ में क्षेत्र के हिंदू समाज के लोग भी शामिल हुए। मुस्लिम समाज के लोगों ने महाराज के ऊपर पुष्प वर्षा की ऐसी जानकारी भी सामने आई है।

मुजफ्फरनगर में यह मंदिर 1970 में स्थापित किया गया था। लंबे समय से यह मंदिर खंडहर की अवस्था में था। इस मंदिर को पुनः जागृत करने के लिए योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने ऐलान किया था। इसके बाद सोमवार को भारी संख्या में लोग मंदिर के पास पहुंचे।

संभल से शुरू हुआ मंदिर के मिलने का सिलसिला :

उत्तरप्रदेश में बंद पड़े मंदिर ढूंढने का सिलसिला संभल से शुरू हुआ था। इसके बाद वाराणसी में भी एक बंद पड़ा मंदिर पाया गया। इन मंदिरों को खुलवाकर यहां पूजा की जा रही है। हालांकि वाराणसी में मिला मंदिर अब तक खुला नहीं है क्योंकि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Similar Posts