< Back
उत्तरप्रदेश
बदमाशों ने पिता और बेटे को मारी गोली, लाखों के गहने लेकर फरार

वाराणसी : बदमाशों ने पिता और बेटे को मारी गोली, लाखों के गहने लेकर फरार

उत्तरप्रदेश

वाराणसी: बदमाशों ने पिता और बेटे को मारी गोली, लाखों के गहने लेकर फरार

Gurjeet Kaur
|
22 Dec 2024 9:34 AM IST

उत्तरप्रदेश। वाराणसी में रविवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी पिता-पुत्र को गोली मारकर लाखों के जेवरात लूट लिए। सुबह 4 बजे रेलवे स्टेशन पर बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी व उन्हे रिसीव करने आए बेटे आर्यन को गोली मारकर ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। दीपक सोनी ट्रेन से सफर कर मुंबई से लौटे थे।

बताया जा रहा है कि, कारोबारी और उसका बेटा स्कूटी से घर लौट रहे थे उसी समय कार से आए चार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। खून से लथपथ पिता - पुत्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। यहां डॉक्टर्स द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है।

इस वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल समेत डीसीपी काशी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। हमलावर बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबन्दी का सहारा भी लिया जा रहा है। कारोबारी के पास कितने लाख के जेवर थे अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि, दीपक सोनी सर्राफा कारोबारी के यहां थोक का काम करते हैं। डिजाइन ज्वेलरी का आर्डर पूरा होने पर उसे लेने मुंबई गए थे। रविवार तड़के ही वे वाराणसी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि, कमच्छा के पास कार सवाल पांच लोगों ने उनका पीछा किया। स्कूटी के आगे कार लगाकर बैग छीनने की कोशिश की। जब बैग नहीं दिया तो फायरिंग कर दी।

पहले दीपक सोनी के बेटे पर हमलावरों ने गोली चलाई इसके बाद बदमाश दीपक सोनी की पीठ पर गोली मारकर ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

Similar Posts