< Back
उत्तरप्रदेश
UP Weather Change

UP Weather Change

उत्तरप्रदेश

UP News: लखनऊ में अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं संग बारिश, सीएम योगी के अधिकारियों को दिए राहत कार्य करने के निर्देश

Gurjeet Kaur
|
10 April 2025 9:54 AM IST

लखनऊ में 9 अप्रैल 2025 को तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को बदल दिया। सीएम योगी ने जिला अधिकारियों को राहत कार्य के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। पढ़ें ताजा अपडेट।

UP Weather Change : उत्तरप्रदेश। राजधानी लखनऊ में मौसम का मिजाज बदल गया है। लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की गरज, चमक और बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश हो रही है। कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बारिश से तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

अचानक बारिश के चलते लगातार बढ़ रहे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक लखनऊ समेत कुछ क्षेत्रों में ऐसे ही मौसम के आसार जताए हैं। मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में दिन में अंधेरा छाया :

लखनऊ में अचानक मौसम बदलने से दिन में अंधेरा छा गया है। अक्सर दिन के समय 9 से 10 बजे के बीच सूरज चढ़ गया होता है। लखनऊ में आसमान से बिजली कड़क रही है। तेज हवाएं चल रही है। गौरतलब है कि, बारिश भी कुछ हिस्सों में ही हो रही है। मौसम ऐसा बदला है कि लोग हैरान है। बारिश और बिजली कड़कने के चलते लखनऊ की सड़कों पर ट्रैफिक थम गया है। अचानक हुई इस बारिश का असर किसानों की फसल पर भी पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।

Similar Posts