< Back
उत्तरप्रदेश
बिहार की कुटीर ज्योति योजना पर बोले यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा
उत्तरप्रदेश

न बिजली आएगी न बिल आएगा लो हो गई फ्री: बिहार की कुटीर ज्योति योजना पर बोले यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा

Deeksha Mehra
|
19 July 2025 3:20 PM IST

Minister AK Sharma Spoke on Free Electricity in Bihar : मथुरा, उत्तर प्रदेश। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा ऐलान करते हुए सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। इस योजना से बिहार के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है। हालांकि, इस घोषणा पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार 19 जुलाई 2025 को एक विवादित बयान दिया, जिसने सियासी हलचल मचा दी है।

दरअसल, मथुरा में यूपी के ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिहार में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली पर कहा कि, "बिहार में बिजली मुफ्त है लेकिन यह तभी मुफ्त होगी जब इसकी आपूर्ति की जाएगी। ना बिजली आएगी ना बिल आएगा। मुफ्त हो गई। हम बिजली दे रहे हैं। अब मंत्री के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

नीतीश कुमार की मुफ्त बिजली योजना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई के बिजली बिल से ह, राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा, "हम शुरू से ही सभी को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने फैसला किया है कि 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।"

इस योजना से बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। इसके अलावा, नीतीश ने अगले तीन वर्षों में उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना भी घोषित की, जिसका खर्च अत्यंत गरीब परिवारों के लिए राज्य सरकार वहन करेगी। नीतीश कुमार की यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आई है, जो अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने की संभावना है। इसे चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

यहाँ देखिये वायरल वीडियो

Similar Posts