< Back
उत्तरप्रदेश
फतेहपुर खागा के पामभीपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, हादसे की जांच जारी
उत्तरप्रदेश

UP Breaking News: फतेहपुर खागा के पामभीपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, हादसे की जांच जारी

Gurjeet Kaur
|
4 Feb 2025 9:53 AM IST

उत्तरप्रदेश। फतेहपुर में दो माल गाड़ियों आपस में टकरा गई है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फतेहपुर खागा के पामभीपुर में यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं है। गार्ड डिब्बा और इंजन के पटरी से उतरने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, सिग्नल न मिलने के कारण एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी और उसी समय दूसरी मालगाड़ी से ट्रैक पर आ गई। इसके चलते दोनों मालगाड़ियों की टक्कर हो गई।

रेलवे की अप लाइन बाधित हो गई है। DFCCIL ट्रैक पर हुई यह घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के पाम्भीपुर में हुई है। रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हैं। ट्रेन सेवा प्रभावित है और हादसे की जांच जारी है।

ड्राइवर समेत दो रेलवे अधिकारी चोटिल :

फतेहपुर के पांभीपुर के पास खड़ी मालगाड़ी को पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण अप लाइन बाधित हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत दो रेलवे अधिकारियों को मामूली चोटें आईं।

खबर अपडेट की जा रही है...

Similar Posts