< Back
उत्तरप्रदेश
Road Accident

Road Accident 

उत्तरप्रदेश

हाथरस: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल; सीएम योगी ने जताया शोक…

Swadesh Digital
|
1 Nov 2024 7:54 PM IST

Hathras Road Accident: हाथरस जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी एक कार डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कार में दो परिवारों के आठ लोग सवार थे, जो बुलंदशहर से दर्शन कर आगरा लौट रहे थे। इस दुर्घटना में एक महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस का कहना है कि हादसा केवलगढ़ी गांव के नजदीक हुआ। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार अधिक थी, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी न रहे। इस हादसे से दोनों परिवारों में शोक का माहौल है।

Similar Posts