< Back
उत्तरप्रदेश
लखीमपुर : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने विभाग को भेंट किए बच्चों से जुड़े 21 महत्वपूर्ण उपकरण
उत्तरप्रदेश

लखीमपुर : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने विभाग को भेंट किए बच्चों से जुड़े 21 महत्वपूर्ण उपकरण

Swadesh News
|
16 Oct 2021 5:05 PM IST

लखीमपुर खीरी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा स्वास्थ विभाग (पिडियाट्रिक) बाल विभाग संबंधित उपकरण नि:शुल्क दिलाए गए हैं। यह उपकरण कंटेनर निगम लिमिटेड कंपनी द्वारा भेंट किए गए हैं। इन उपकरणों को शनिवार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द किया गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर और सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. रामअवध चक्रवर्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह 'संजय' और प्रतिनिधि अमरीश सिंह के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कंटेनर निगम लिमिटेड कंपनी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए गए 21 बाल विभाग संबंधित उपकरण को स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द किया। इन उपकरणों में वीआई सेट (500), लैरीजियो स्कोप (25), चाइल्ड ऑक्सीजन मास्क (400), नेबुलाइजर मास्क (42), इंडस्ट्रियल ट्यूब (135), लैरिजो स्कोप (10), अंबूबैग (40), नेजल कैनुला (200), कफ चाइल्ड बीपी मशीन (30), इन्फ्यूजन पंप (4), फ्लो मीटर (26) ऑक्सीजन सिलेंडर की चाबी (100), चाइल्ड बाईपैप मास्क (40), वेंटिलेटर कनेक्टर मास्क (20), वेंटीलेटर सर्किट (20) कैनुला नंबर 24,26 (500), सक्शन कैथेटर (30), कैथेटर (200), नॉनरी ब्रीदर ऑक्सीजन मास्क (200), एयरवे (50), रॉयल्स ट्यूब (50), शामिल हैं।

इन सभी बाल विभाग संबंधित उपकरणों को जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र 'टेनी'ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शासन की मंशा के अनुरूप काम कर रहा है, शायद यही कारण रहा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत के फल स्वरुप कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण पाया जा सका है। आज स्वास्थ्य विभाग और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग में बाल विभाग संबंधित उपकरणों की कमी के बारे में सीएमओ खीरी डॉ. शैलेंद्र भटनागर द्वारा अवगत कराया गया था, जिसे देखते हुए उन्होंने कंटेनर निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से बात की यह कंपनी समाज सेवा में लगातार अपना योगदान देती रहती है और इसी के चलते इस कंपनी ने यह महत्वपूर्ण 21 उपकरण लखीमपुर के स्वास्थ्य विभाग को मेरे अनुरोध पर दिए हैं।

Related Tags :
Similar Posts