< Back
उत्तरप्रदेश
बिना मान्यता के हो रहा था संचालन, हुई सख्त कार्यवाही…
उत्तरप्रदेश

श्रावस्ती में तीन अवैध मदरसे ध्वस्त: बिना मान्यता के हो रहा था संचालन, हुई सख्त कार्यवाही…

Swadesh Editor
|
18 Jun 2025 8:13 PM IST

UP News: यूपी के श्रावस्ती में एक अवैध मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है l

श्रावस्ती। योगी सरकार ने श्रावस्ती में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है। जिला प्रशासन ने 3 अवैध मदरसों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। न्यायालय तहसीलदार जमुनहा से पारित बेदखली आदेश 28 मई 2025 के क्रम में ग्राम फतेहपुर बनगई स्थित गाटा संख्या 1039/0-670 हेक्टेयर तथा 1041/0-162 हेक्टेयर ग्राम सभा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से काबिज मदरसा इस्लामिया अरबिया अवारुल उलूम बन गई एवं अकारा को हटवाया गया।


जिला प्रशासन के मुताबिक, इसके अलावा ग्राम रामपुर बस्ती स्थित गाटा संख्या-556 जो श्रेणी 6-4 खलिहान की भूमि है, पर अवैध रूप से काबिज मदरसा गौसिया ताजुल उलूम द्वारा स्वयं स्वेच्छा से उक्त भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को हटा लिया गया है।


इसी प्रकार इसी ग्राम में मजरा नगई गांव स्थित गाटा संख्या-394 जो ग्राम सभा की सरकारी भूमि है, पर अवैध रूप से काबिज मदरसा गौसिया फैजाने रजा शमशुल द्वारा स्वयं स्वेच्छा से उक्त भूमि पर किये गये अवैध निर्माण को हटा लिया गया है।

Similar Posts