< Back
उत्तरप्रदेश
लापता लेखपाल का कटा सिर नाले में पड़ा मिला, 250 बीघा भूमि घोटाले का किया था पर्दाफाश
उत्तरप्रदेश

बरेली: लापता लेखपाल का कटा सिर नाले में पड़ा मिला, 250 बीघा भूमि घोटाले का किया था पर्दाफाश

Rashmi Dubey
|
15 Dec 2024 6:05 PM IST

UP NEWS : बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां 18 दिन से लापता लेखपाल मनीष चंद कश्यप का सिर नाले में पड़ा मिला। इतना ही नहीं शव की कुछ हड्डियां और उसके कपड़े भी पास में मिले। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम सिर को जांच के लिए बैग में लेकर गई।

दरअसल लेखपाल 27 नवंबर से लापता था। परिजनों ने भूमाफिया, तहसीलदार और एसडीएम पर अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा किया था। परिजनों ने इस मामले में कहा कि लेखपाल ने 250 बीघा ग्राम समाज की जमीन के घोटाले का पर्दाफाश किया था। वह इसकी रिपोर्ट शासन को भेजने वाले थे, लेकिन उसी दिन वह लापता हो गए। लेखपाल फरीदपुर तहसील में तैनात थे।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि छह दिसंबर को बरेली के बुखारा मोड़ स्थित अमरनाथ कॉलोनी निवासी जमुना देवी, विष्णु और मोरवती दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचे। चीख-पुकार सुनकर डीएम रविंद्र कुमार अपने कार्यालय से बाहर आए। उन्होंने वहां मौजूद सभी परिजनों को शांत कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि लेखपाल मनीष चंद का अपहरण कर लिया गया है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मां मोरवती बोली- मुझे मेरा बेटा चाहिए, नहीं तो मैं मर जाऊंगी। पुलिस अफसरों ने उन्हें शांत कराया। इसके बाद एलआईयू की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।

Similar Posts