< Back
उत्तरप्रदेश
बब्बर खालसा का आतंकवादी महाकुंभ में करना चाहता था आतंकी हमला - DGP प्रशांत कुमार का बड़ा बयान
उत्तरप्रदेश

लखनऊ: बब्बर खालसा का आतंकवादी महाकुंभ में करना चाहता था आतंकी हमला - DGP प्रशांत कुमार का बड़ा बयान

Gurjeet Kaur
|
6 March 2025 2:13 PM IST

लखनऊ। बब्बर खालसा के आतंकी लजर मसीह की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। DGP प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप का आतंकवादी महाकुंभ में हमला करने की फिराक में था।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया है कि, 'लजर मसीह को ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। 23 दिसंबर को 3 आतंकी मारे गए थे। ये सभी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़े थे। इनकी योजना प्रयाग राज महाकुंभ में आतंकी हमला करने की थी। सतर्कता के कारण आतंकी लज़र कोई हमला नहीं कर सका। आतंकी लज़र ने फर्जी पास पोर्ट के लिए भी अपलाई किया था। ये आतंकी ISI के लगातार संपर्क में थे। येह भी पता चला है कि, यह आतंकी ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हथियार इंडिया लाता था। पूछतांच में पता चला है कि, यह पाक में बैठे 3 आतंकियों के संपर्क में था।

"मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है...UP पुलिस की STF और पंजाब पुलिस द्वारा एक सफल संयुक्त अभियान चलाया गया। 6 मार्च को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी लाजर मसीह पंजाब से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल समेत अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।"

Similar Posts