उत्तरप्रदेश
राष्ट्र की अखंडता के साथ खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं : योगी
उत्तरप्रदेश

राष्ट्र की अखंडता के साथ खिलवाड़ स्वीकार्य नहीं : योगी

Swadesh Bhopal
|
1 Nov 2025 10:47 AM IST

सरदार के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कहा कि भारत की अखंडता और एकता के लिए जिन लोगों ने अपना जीवन समर्पित किया, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने व्यवहार में उतारेंगे।

आदर्शों को व्यवहार में लाना ही सच्ची श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, समर्पण और त्याग आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर सभी नागरिक यह संकल्प लें कि जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत बनाएंगे।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, ओ. पी. श्रीवास्तव, डॉ. राजेश्वर सिंह, योगेश शुक्ल, जय देवी, अमरेश कुमार, एमएलसी मुकेश शर्मा, डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, उमेश द्विवेदी, अवनीश कुमार सिंह, राम चन्द्र सिंह प्रधान, पवन सिंह चौहान एवं संतोष सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

पूरे देश में “रन फॉर यूनिटी” का अभियान

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से देश में उन महान सपूतों को सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई है, जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधा। वर्तमान में ‘रन फॉर यूनिटी’ अभियान देशभर के 600 से अधिक स्थानों पर युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को प्रबल करने के लिए चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि केवल भाषणों में नहीं, बल्कि व्यवहार में भी एकता और अखंडता के मूल्यों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: राष्ट्रीय प्रेरणास्थली

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के माध्यम से सरदार पटेल की स्मृति को जीवंत बनाया गया है, जो आज राष्ट्रीय प्रेरणास्थली बन चुकी है।उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल ने 563 रियासतों को भारत में मिलाकर अखंड भारत की नींव रखी। हैदराबाद और जूनागढ़ की रियासतों ने विलय से इनकार किया तो पहले संवाद किया, लेकिन जब राष्ट्र की अखंडता पर संकट आया तो कठोर निर्णय लेकर भारत की एकता सुरक्षित की।

उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक टीम केवड़िया जाएगी

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल केवड़िया जाएगा। यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी अभियान को मजबूती देने के साथ उत्तर प्रदेश के कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर भी है।

Similar Posts