< Back
उत्तरप्रदेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले - ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग, तानाशाही कहूं या आपातकाल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले - ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग, तानाशाही कहूं या 'आपातकाल'

उत्तरप्रदेश

Eid Al Fitr: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले - ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग, तानाशाही कहूं या 'आपातकाल'

Gurjeet Kaur
|
31 March 2025 11:59 AM IST

Eid Al Fitr : उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी और सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग है इसे तानाशाही कहूं या 'आपातकाल'।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, "आज मैं पूरे प्रदेश, देश और दुनिया के सभी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हम सभी ईद का त्यौहार एक-दूसरे के गले मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम सभी एक-दूसरे के गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करेंगे। यही हमारे देश की खूबसूरती है, जहां विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं।"

"ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग क्यों की गई है। पुलिस ने मुझे रोका और जब मैंने उनसे पूछा कि मुझे क्यों रोका जा रहा है तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। क्या मैं इसे तानाशाही कहूं या फिर 'आपातकाल' कहूं। मैंने कभी ऐसी बैरिकेडिंग नहीं देखी जो लोगों को उनके त्यौहार मनाने से रोकने के लिए की गई हो... भाजपा इस देश को संविधान के ज़रिए नहीं चला रही है।"

"आज जब मैं यहां (ईद के जश्न में शामिल होने) आ रहा था, तो पुलिस ने जानबूझकर मुझे रोका... आधे घंटे तक बात करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया। इससे मुझे क्या समझना चाहिए? क्या इस तरह का दबाव इसलिए बनाया जा रहा है ताकि हम दूसरों के जश्न में शामिल न हों?"

Similar Posts