< Back
उत्तरप्रदेश
पहलवाड़ा गांव में महवा नदी के पुनरुद्धार के दौरान मिला कुआं, लोगों का दावा शिवलिंग भी मौजूद

संभल : पहलवाड़ा गांव में महवा नदी के पुनरुद्धार के दौरान मिला कुआं

उत्तरप्रदेश

संभल: पहलवाड़ा गांव में महवा नदी के पुनरुद्धार के दौरान मिला कुआं, लोगों का दावा शिवलिंग भी मौजूद

Gurjeet Kaur
|
7 Feb 2025 9:47 AM IST

उत्तर प्रदेश। संभल के पहलवाड़ा गांव में महवा नदी के पुनरुद्धार की प्रक्रिया के दौरान एक कुआं 'मिला'। प्रशासन का कहना है कि कुएं की पूरी खुदाई की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि यह एक सामान्य कुआं है या कोई प्राचीन कुआं। अधिकारियों का यह भी कहना है कि स्थानीय लोगों ने उन्हें यहां एक 'शिवलिंग' की मौजूदगी के बारे में बताया है।

संभल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कार्तिक यादव कहते हैं, "स्थानीय लोगों के माध्यम से हमें पता चला कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने एक कुआं है। कुआं खोदा जा रहा है। खुदाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुआं किस प्रकार का है...खुदाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह प्राचीन कुआं है या आधुनिक...हमने कुएं की परिधि का खाका तैयार कर लिया है। खुदाई मैनुअल तरीके से की जाएगी। चूंकि कुआं बहुत बड़ा नहीं है, इसलिए जेसीबी से इसे नुकसान पहुंच सकता है।"

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया कहते हैं, "संभल जिले के गुन्नौर तहसील के पहलवारा गांव में मनरेगा के तहत महवा नदी का जीर्णोद्धार किया जा रहा था। इस दौरान जब 2 फरवरी को पहलवारा में खुदाई की गई तो कुछ ग्रामीणों ने हमें बताया कि वहां एक शिवलिंग है और जमीन से अपने आप पानी निकल रहा है। हम यहां अरिल नदी का जीर्णोद्धार कर रहे हैं...इसलिए मैंने एसडीएम को इस पर गौर करने और वास्तविक स्थिति का पता लगाने को कहा है।"

Similar Posts