< Back
उत्तरप्रदेश
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज, सुबह बिजली विभाग की टीम ने मारा था छापा

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पहुंची बिजली विभाग की टीम

उत्तरप्रदेश

संभल: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की FIR दर्ज, सुबह बिजली विभाग की टीम ने मारा था छापा

Gurjeet Kaur
|
19 Dec 2024 10:43 AM IST

संभल, उत्तर प्रदेश। राज्य विद्युत विभाग की एक टीम बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची। राज्य विद्युत विभाग ने सांसद के परिसर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिन्हित किया है। टीम मीटर रीडिंग करने और एसी, पंखे और अन्य बिजली उपकरणों के लोड की जांच करने के लिए यहां आई है। जानकारी के अनुसार सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

अधिकारियों का कहना है कि, सांसद के तीन मंजिला मकान में बिजली के 2 किलोवाट का कनेक्शन है। मकान के हिसाब से 8 से 10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। सांसद के घर में रखे बिजली से चलने वाले उपकरणों की जांच भी बिजली विभाग द्वारा की गई है। इसके बाद बिजली चोरी का केस सांसद के खिलाफ दर्ज किया गया।

जियाउर्हमान पर बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया है। बिजली विभाग का कहना है कि, मीटर से बिजली चोरी पाई गई। दोनों बिजली मीटरों में छेड़छाड़ की गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी ने यह भी दावा किया कि, घर में जांच के दौरान उसे धमकी दी गई।

संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, "बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।"

Similar Posts