< Back
उत्तरप्रदेश
समाजवादी पार्टी का PDA- प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी - CM योगी ने सपा पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी का PDA- 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी' - CM योगी ने सपा पर साधा निशाना

उत्तरप्रदेश

UP Politics: समाजवादी पार्टी का PDA- 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी' - CM योगी ने सपा पर साधा निशाना

Gurjeet Kaur
|
10 Nov 2024 3:10 PM IST

उत्तरप्रदेश। समाजवादी पार्टी का PDA- 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है...' यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनसभा के दौरान कही है। विधानसभा उपचुनाव के चलते रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा, 'ये समाजवादी पार्टी PDA की बात करती हैं। इसका मतलब है 'प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है...' याद करिए प्रदेश का जितना बड़ा अपराधी, दंगाई और माफिया होगा वो सपा के प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा होगा। यह कीजिए यही क्षेत्र है खान मुबारक भी इनका ही शागिर्द था। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी भी इन्हीं के शागिर्द थे। ये लोग जमीनें हड़प कर सामाजिक ताने - बाने को छिन्न - भिन्न करते थे। जब डबल इंजन की सरकार आई तो इनका राम नाम सत्य होने में भी समय नहीं लगा।

आज की समाजवादी पार्टी क्या हो गई है...इनके नेताओं पर तमाम तरह के आरोप लगे हैं। इसलिए मैं कहता हूँ देख सपाई, बिटिया घबराई...जो लोग कटहरी को सपा का गढ़ बना देना चाहते हैं वे जान लें कि, बीजेपी ने राम मंदिर तो बनाया ही साथ ही साथ शिव बाबा धाम और श्रवण धाम के विकास के लिए भी काम कर रहे हैं।

अनुसूचित जाति, जनजाति पर सर्वाधिक हमले, सर्वाधिक अत्याचार समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए। इन्होंने तो अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की स्कॉलरशिप भी रोक दी थी।

इसके अलावा मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी यहां अपराधियों को पालने-पोसने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है। जहां से भी माफिया, अपराधी पैदा होते हैं, उसके सीईओ अखिलेश यादव और ट्रेलर शिवपाल यादव होते हैं। ये अपराधी और माफिया किसी के नहीं होते... ये लोगों को लूटते हैं, कमजोरों पर अत्याचार करते हैं, महिलाओं और बहनों को परेशान करते हैं।"

Similar Posts