< Back
उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज: जहां कुंभ का मेला वो जमीन भी वक्फ की! मौलाना के दावे से गरमाई सियासत
|5 Jan 2025 12:37 PM IST
उत्तरप्रदेश। प्रयागराज में जिस जमीन पर कुंभ मेला लग रहा है, वो 54 बीघा जमीन वक्फ की है। यह दावा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने की है। उन्होंने कहा कि, यह मुस्लिमों की दरियादिली है कि, वे तमाम व्यवस्था को कायम रखने के लिए कोई आपत्ति नहीं की जबकि तमाम लोगों ने और साधू - संतों ने मिलकर मुसलामानों के प्रवेश पर ही रोक लगा दी है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, 'कुंभ मेला (Kumbh Mela) की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन 54 विघह वक्फ की है, मुसलमानो ने बडा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ती नही की मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानो के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानो की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा।'