< Back
उत्तरप्रदेश
पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूट्स की छत से गिरकर मौत, प्रशिक्षु सिपाहियों ने किया हंगामा
उत्तरप्रदेश

UP Trainee Police Dies: पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूट्स की छत से गिरकर मौत, प्रशिक्षु सिपाहियों ने किया हंगामा

Deeksha Mehra
|
23 July 2025 3:27 PM IST

UP Trainee Police Dies : फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक UP पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे रिक्रूट्स तरुण कुमार की छत से गिरकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, इस घटना के बाद साथी प्रशिक्षु सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर में जमकर हंगामा किया।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रिक्रूट्स तरुण कुमार के चेहरे पर चोट के निशान हैं। यह घटना पुलिस लाइन में बुधवार सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। प्रशिक्षु सिपाही ने तीन मंजिला बैरक से कूद कर जान दे दी। चर्चा है कि उसने पुलिस लाइन में अव्यवस्था एवं प्रशिक्षकों के दुर्व्यवहार से आहत होकर ये कदम उठाया।

सिपाही तरुण कुमार निवासी एम-17, प्रताप बिहार सेक्टर 12, गाजियाबाद बताया गया है। इस घटना के बाद प्रशिक्षु सिपाहियों ने काफी देर हंगामा किया। जिसके कारण पुलिस लाइन का गेट सुबह से बंद है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Similar Posts