
UP Crime News
UP Crime News: एकतरफा प्यार ने ली दो लोगों की जान, पहले युवती को गोली मारी फिर खुद को किया खत्म
|उत्तरप्रदेश। कन्नौज में एकतरफा प्यार और हत्या - आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना ने दोनों के परिवार वालों को सदमें में डाल दिया है।
सिरफिरे प्रेमी की पहचान 25 वर्षीय देवांश के रूप में हुई है। उसने अपनी प्रेमिका दीप्ती (22) की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली। देवांश व दीप्ती का अफेयर था लेकिन लड़की की शादी 15 दिन पहले कहीं और तय हो गई थी। इसी बात को लेकर युवक तनाव में था। इसी तनाव में उसने हत्या के बाद खुद को भी मौत की नींद सुला लिया।
दीप्ति, देवांश एक दूसरे को जानते थे। पड़ोस के गांव कोठिला के पूर्व फौजी का बेटा देवांश दीप्ति से एकतरफा प्यार करता था। इसे लेकर वह अक्सर दीप्ति को फोन भी करता रहता था।
परिजनों ने दीप्ति की शादी तय कर दी इसकी जानकारी मिलते ही देवांश युवती के होने वाले ससुराल भी गया था। उसने वहां पहुंच के लड़की के मंगेतर को धमकी भी दी थी।
इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने परेशान होकर रविवार को गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत में देवांश ने अपनी गलती मानी और आइंदा दीप्ति को परेशान न करने की बात कही।
सोमवार सुबह तड़के वह अपने फौजी पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर उसके घर में घुस गया और सो रही दीप्ति के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कर वह उसके घर से भागा और थोड़ी दूर जाकर खुद को भी उसी गोली से उड़ा लिया।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।