< Back
उत्तरप्रदेश
सड़क पर बाइक चलाते हुए हो रही थी इश्कबाजी, ट्रेफिक पुलिस ने काट दिया 53500 रुपए का चालान

सड़क पर बाइक चलाते हुए हो रही थी 'इश्कबाजी', ट्रेफिक पुलिस ने काट दिया 53500 रुपए का चालान

उत्तरप्रदेश

नोएडा: सड़क पर बाइक चलाते हुए हो रही थी 'इश्कबाजी', ट्रेफिक पुलिस ने काट दिया 53500 रुपए का चालान

Gurjeet Kaur
|
16 Jun 2025 11:30 AM IST

उत्तरप्रदेश। नोएडा में सड़क पर बाइक चलाते हुए इश्कबाजी' करने पर ट्रेफिक पुलिस ने 53500 रुपए का चालान काटा है। इतना अधिक चालान काटने के चलते यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। ट्रेफिक पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए यह साफ कर दिया है कि, नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ इसी तरह का एक्शन लिया जाएगा।

दरअसल, इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में एक लड़का बाइक चला रहा है लेकिन एक लड़की उसे आगे से गले लगाकर बैठी है। सड़क पर इस कपल द्वारा की जा रही इश्कबाजी का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत 53500 रुपए का चालान काट दिया है। चालान की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में लड़का और लड़की कौन थे? यह जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ट्रेफिक पुलिस की यह सख्ती और भारीभरकम चालान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

Similar Posts