< Back
उत्तरप्रदेश
यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलटी, सभी को बचाया
उत्तरप्रदेश

यात्रियों से भरी नाव गंगा में पलटी, सभी को बचाया

Swadesh News
|
13 Oct 2021 4:15 PM IST

रायबरेली/वेब डेस्क। यात्रियों से भरी नाव बीच गंगा में पलट गई,जिससे कई लोग डूब गए। हालांकि ग़नीमत रही कि कुछ ही देर में सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। हादसा बुधवार की दोपहर का है जब रायबरेली के खरौली घाट से एक नाव फतेहपुर जिले जा रही थी। मौके पर भारी फ़ोर्स और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।

दरअसल रायबरेली में ऊंचाहार के खरौली गंगा घाट से फतेहपुर जाने का नाव से जाने का प्रमुख घाट है। यहां गर्मियों में पीपे का पुल भी बनाया जाता है जो इस समय अभी नहीं बनाया गया है। बुधवार को दोपहर फतेहपुर जा रही एक नाव बीच गंगा की धारा में असंतुलित होकर पलट गई। नाव में करीब 15 लोग सवार थे,जिनमें तीन बच्चे भी थे। नाव छोटी थी और यात्रियों के अलावा चार मोटरसाइकिल और कई साइकिलें भी इस पर लदी थी। नाव के पलटने से सभी यात्री गंगा के तेज धारा में डूबने लगे। हालांकि थोड़ी ही दूर पर मौजूद लोगों ने देखा और आनन-फानन में कूदकर सभी को सुरक्षित बचा लिया। हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नही हैं। नाव में सवार सभी यात्री फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाने के गंगा का पुरवा के निवासी हैं।

हादसे में सुरक्षित बाहर आये फतेहपुर के रामकिशोर का कहना है कि वह दवा कराने रायबरेली आये थे और घर वापस लौट रहे थे कि अचानक नाव गंगा में एक पिलर से टकरा गई और डूबने लगी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर बाहर आये हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचवाया।

उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा और तहसीलदार प्रतीक त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ वहां मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी के अनुसार नाव पलट गई थी, जिसमें सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Tags :
Similar Posts