< Back
उत्तरप्रदेश
सांकेतिक चित्र

सांकेतिक चित्र 

उत्तरप्रदेश

UP में मानवता शर्मसार: दो महिलाओं ने कुत्ते के बच्चों को जिंदा जलाया, बेजुबानों की नहीं खुली थी आंखें

Deeksha Mehra
|
9 Nov 2024 2:50 PM IST

Puppies Burnt Alive in Meerut : उत्तर प्रदेश। मेरठ से दो महिलाओं ने कुत्ते के पिल्लों की आवाज से परेशान होकर उनको हमेशा के लिए चुप करा दिया है। महिलाओं ने कुत्ते के पिल्लों के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जला दिया है। पिल्लों की उम्र लगभग पांच से सात दिन की होगी। लोगों ने बताया कि, अभी पिल्लों की आंखे भी नहीं खुली थी। यह पूरा मामला मेरठ के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली के रोहटा रोड के संत नगर का है।

एनिमल केयर सोसाइटी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

इस मामले की जानकारी जब मेरठ के एनिमल केयर सोसाइटी को लगी तो उन्होंने बिना देर किए पुलिस थाने में इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। एनिमल कर सोसाइटी ने आरोप लगाया कि पिल्लों के शोर और वो गंदगी ना करे इसके लिए उन्हें जला दिया। वो कार्रवाई की मांग को लेकर मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा से मिले। घटनास्थल पर पहुंचकर पहले कुत्ते के बच्चों को जमीन से बाहर निकाला फिर उनका पीएम कराया गया।

ये है पूरा मामला

अंशुमाली ने बताया कि कॉलोनी में 2 नवंबर को फीमेल डॉगी ने 5 बच्चे जन्मे थे। इलाके की रहने वाली दो महिलाओं ने 5 तारीख को कुत्ते के बच्चों पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। जब कॉलोनी वालों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कॉलोनी वासियों को उल्टा सीधा कहने लगीं। कॉलोनी के लोगों ने मौके पर 112 पुलिस को भी कॉल कर बुलाया पर पुलिस ने इस ममामले में कोई एक्शन नहीं और वापस लौट गई।

इसके बाद कालोनी के निवासियों ने मिलकर पांचो कुत्ते के बच्चों की डेड बॉडी उठाकर उन्हें दफनाया। इसके बाद अंशुमाली ने मेरठ के कंकर खेड़ा थाने में जाकर शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपित महिला शोभा, पत्नी कुलदीप और आरती, पत्नी प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले पर कहा कि, कंकर खेड़ा थाने में बी एन एस की धारा 325 के तहत पशुओं के खिलाफ क्रूरता करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कुत्ते के बच्चों को जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम किया गया है।

Similar Posts