< Back
उत्तरप्रदेश
सिद्ध बाबा मंदिर के पास टीला खिसका, मकान धराशाही, बचाव कार्य में लगा प्रशासन
उत्तरप्रदेश

मथुरा: सिद्ध बाबा मंदिर के पास टीला खिसका, मकान धराशाही, बचाव कार्य में लगा प्रशासन

Gurjeet Kaur
|
15 Jun 2025 2:28 PM IST

उत्तरप्रदेश। मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में रविवार को मसानी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां सिद्ध बाबा मंदिर के पास टीला खिसक गया और इसके चलते तीन मकान ढह गए। मकान ढहने के बाद पुलिस - प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यहां बचाव कार्य जारी है।

जानकारी सामने आई है कि, 6 पुराने मकान अचानक भरभराकर गिरे हैं। अभी तक 3 लोगों की मौत होने की सूचना है। कई लोगों को मलबे से निकाला गया है। CM योगी आदित्यनाथ ने बचाव-राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया, "हम उस स्थान पर मौजूद हैं, जहां इमारत गिरी है। अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। हम बाद में कारणों की जांच करेंगे, फिलहाल बचाव कार्य ज्यादा जरूरी है। हम इस इमारत में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।"

मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, "गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी क्षेत्र में कच्ची सड़क पर एक इमारत थी। हमें सूचना मिली कि वही इमारत ढह गई है। मौके पर फायर सर्विस की टीम बचाव कार्य कर रही है। एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। उसे निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत अभी स्थिर है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें काम कर रही हैं...हमें सिर्फ एक इमारत के ढहने की सूचना मिली है।"

Similar Posts