< Back
Top Story
प्रधानमंत्री मोदी ने एक घंटे में दो बार की सीएम योगी से बात, मुख्यमंत्री ने जनता से की यह अपील
Top Story

Mahakumbh Stampede: प्रधानमंत्री मोदी ने एक घंटे में दो बार की सीएम योगी से बात, मुख्यमंत्री ने जनता से की यह अपील

Gurjeet Kaur
|
29 Jan 2025 8:12 AM IST

Mahakumbh Stampede : उत्तरप्रदेश। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद स्थिति फिलहाल समान्य है। प्रशासन द्वारा भीड़ को मैनेज करने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक घंटे में दो बार सीएएम योगी से फ़ोन पर बात की है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और उनका सहयोग करें। उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को भी कहा है।

संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें

सीएम योगी के साथ ही धर्म गुरुओं ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है। स्वामी रामभद्राचार्य ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सभी संगम में स्नान का आग्रह छोड़ दें और निकटतम घाट पर स्नान करें। लोग अपने शिविर से बाहर न निकलें। अपनी और एक दूसरे की सुरक्षा करें। उन्होंने वैष्णव सम्प्रदाय के प्रमुख संत की हैसियत से सभी अखाड़ों और श्रद्धालुओं से अफवाहों से बचने का आह्वान किया।

आत्म अनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें

बाबा रामदेव ने कहा है कि करोड़ों श्रद्धालुओं के इस हुजूम को देखते हुए हमने फिलहाल केवल सांकेतिक स्नान किया है। इसके साथ ही समूचे राष्ट्र और विश्व के कल्याण की कामनाा की गई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम भक्ति के अतिरेक में न बहें और आत्म अनुशासन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक स्नान करें। वहीं जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी कहा कि हमने फिलहाल सांकेतिक स्नान किया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने बताया कि इस वक्त 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में हैं। इतनी बड़ी तादाद में भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। हमारे साथ लाखों की संख्या में संतों का हुजूम है। हमारे लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है।

कुंभ में भगदड़ से 15 से अधिक श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना मिली है। दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की वजह से अखाड़े के स्नान को रद्द किया गया।

माना जा रहा है कि, संगम स्थल पर अव्यवस्था की वजह से हुई थी भगदड़। घायलों का केंद्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। बचाव के लिए 100 से ज्यादा एंबुलेंस लगाई गई। हालात पर मेला प्रशासन की नजर बनी हुई है।

इधर सपा ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख जताया है। एक्स पर समाजवादी पार्टी ने लिखा, "भगदड़ अत्यंत दुखद और श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर हृदयविदारक। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार से राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाने की अपील।"

Similar Posts