< Back
उत्तरप्रदेश
नागा साधु प्रमोद गिरी महाराज ने 61 घड़े पानी से स्नान कर किया हठ योग

नागा साधु प्रमोद गिरी महाराज ने 61 घड़े पानी से स्नान कर किया 'हठ योग'

उत्तरप्रदेश

महाकुंभ 2025: नागा साधु प्रमोद गिरी महाराज ने 61 घड़े पानी से स्नान कर किया 'हठ योग'

Gurjeet Kaur
|
7 Jan 2025 8:27 AM IST

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। नागा साधु प्रमोद गिरी महाराज महाकुंभ मेले में 61 घड़े पानी से स्नान करके 'हठ योग' (Hatha Yoga) किया। जानकारी के अनुसार वह हर सुबह 4:00 बजे यह अद्भुत अनुष्ठान करते हैं।

नागा साधु प्रमोद गिरी महाराज ने बताया कि, "घड़ों से स्नान की रस्म आमतौर पर 41 दिनों तक चलती है, लेकिन महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) में जगह और समय की कमी के कारण, हमने इसे घटाकर 21 दिन कर दिया है। पहले दिन, अनुष्ठान की शुरुआत 51 घड़ों से जल लेकर हुई। मैं एक जगह बैठता हूँ, और लोग इन घड़ों से मुझ पर जल डालते हैं। घड़ों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जाती है - किसी दिन तीन, तो किसी दिन दो। आज, 61 घड़े थे।"

"हम 108 घड़ों के जल से स्नान करेंगे, इसके पीछे कोई स्वार्थ नहीं है... एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला लेकर, जब भी आवश्यकता होगी हम सनातन धर्म के लिए खड़े होने के लिए तैयार हैं। .. यह हठ योग अभ्यास करने का मेरा नौवां वर्ष है, और जब तक गुरु महाराज की कृपा हमारे साथ है। इसे करते हुए... 14 तारीख को, हम नागाओं का पहला शाही स्नान होगा। उस दिन, यह अनुष्ठान मेरे लिए यह सबसे चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि मैं पहले यहां यह अनुष्ठान करूंगा, और फिर शाही स्नान (Shahi Snaan) करूंगा।"

Similar Posts