< Back
उत्तरप्रदेश
KGMU में सामान्य डॉक्टर कर रहे PM , निरीक्षण के दौरान बड़ा खुलासा
उत्तरप्रदेश

Lucknow News: KGMU में सामान्य डॉक्टर कर रहे PM , निरीक्षण के दौरान बड़ा खुलासा

Deeksha Mehra
|
2 Aug 2025 11:23 AM IST

General Doctors are doing PM in KGMU : लखनऊ। राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में विशेषज्ञ के बजाय सामान्य डाक्टर पोस्टमार्टम कर रहे हैं। ये खुलासा हुआ है KGMU के नैक मूल्यांकन के लिए आयी टीम के निरीक्षण के दौरान।

नैक मूल्यांकन के लिए केजीएमयू के दौरे पर आई टीम ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि फरेंसिक के विशेषज्ञ डॉक्टर होने के बाद भी सामान्य डॉक्टर हो पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं।

नैक टीम के इस सवाल पर केजीएमयू के जिम्मेदारों ने बताया कि गाइडलाइंस के अनुसार पांच साल की प्रैक्टिस के बाद किसी भी डॉक्टर को ड्यूटी पोस्टमॉर्टम हाउस में लगाई जा सकती है। अगर फरेंसिक विशेषज्ञों की ड्यूटी पोस्टमॉर्टम में लगाएंगे तो पढ़ाई बाधित होगी।

केजीएमयू के फरेंसिक विभाग में चार विशेषज्ञ डॉक्टर, चार सीनियर रेजिडेट, 13 जूनियर रेजिडेंट और एक स्पेशियलिस्ट है। नैक टीम ने सवाल उठाया कि फरेंसिक विभाग में पर्याप्त डॉक्टर हैं तो पोस्टमॉर्टम के लिए पीडियाट्रिक, महिला रोग विशेषज्ञ और सामान्य सर्जन जैसे डॉक्टरों की ड्यूटी क्यों लगाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम के लिए इनकी ड्यूटी लगाने से मरीजों के इलाज पर भी असर पड़ता है।

Similar Posts