< Back
उत्तरप्रदेश
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, डबल डेकर बस ट्रक से टकराकर पलटी, 6 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा

उत्तरप्रदेश

कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, डबल डेकर बस ट्रक से टकराकर पलटी, 6 की मौत

Gurjeet Kaur
|
6 Dec 2024 2:56 PM IST

उत्तरप्रदेश। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया है। डबल डेकर बस ट्रक से टकराकर पलट गई जिसके कारण 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घायलों की मदद के लिए आगे आएं हैं। रास्ते से गुजरते समय घायलों की मदद के लिये मंत्री रुके। जानकारी के अनुसार मंत्री ने घायलों को निकलवाकर अस्पताल पहुंचवाया। यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर हुआ है।

बताया जा रहा है कि, यह हादसा इतना भीषण था कि, 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस - प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों की मदद से लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया। जानकारी के अनुसार यह यात्री बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सांसद को भी मौके पर बुलाया है। उन्होंने पुलिस को घायलों की मदद करने और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं।

एसपी अमित कुमार ने कहा कि, "आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और पानी के टैंकर में टक्कर हो गई। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची... घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है।"

Similar Posts