< Back
उत्तरप्रदेश
रिटायर्ड अधिकारी रामकृपाल यादव की हत्या, CCTV में दिखे महिला और युवक

जौनपुर : रिटायर्ड अधिकारी रामकृपाल यादव की हत्या

उत्तरप्रदेश

जौनपुर: रिटायर्ड अधिकारी रामकृपाल यादव की हत्या, CCTV में दिखे महिला और युवक

Gurjeet Kaur
|
1 Jun 2025 3:44 PM IST

जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जिला जौनपुर में बड़ी वारदात हुई है। रिटायर जिला युवा कल्याण अधिकारी रामकृपाल यादव की हत्या कर दी गई। इस मामले से जुड़ा एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें एक महिला और एक युवक ने स्कूटी के बीच में रामकृपाल की लाश रखी हुई है। वे रविवार सुबह 6 बजे लाश को रेस्टोरेंट के सामने फेंककर चले गए।

शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर इलाके में रविवार सुबह रिटायर्ड अधिकारी की लाश मिलने से सनसनी सनसनी फैल गई। अधिकारी की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वह शहर के सुंदर नगर इलाके में रहते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में ले लिया है जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक रामसुंदर यादव मूल रूप से खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गैरवाह गांव के निवासी थे, वह जिला युवा कल्याण अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे। वह जौनपुर शहर के सुंदर नगर इलाके में पॉलिटेक्निक कॉलेज के बगल में रहते थे। रविवार सुबह उनका शव वाजिदपुर तिराहे के पास मिला यह लोगों के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है, किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, और जांच कर रही है।

मौके पर लाइन बाजार थाना अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी भी मौके का मुवायना करने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी इनकी मृत्यु कैसे हुई।

अगर अपराधों की बात करें तो इस समय जिले में हत्या की घटनाएं बढ़ गई है जो की चिंता जनक है ‌। पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, अपराध करने वाले अपराधी गिरफ्तार भी हो रहे हैं लेकिन इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि, अपराधियों में खौफ नहीं है।

Similar Posts