< Back
उत्तरप्रदेश
बदलापुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस लखौवां हाईवे पर पलटी, 4 की मौत, 15 घायल
उत्तरप्रदेश

जौनपुर: बदलापुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस लखौवां हाईवे पर पलटी, 4 की मौत, 15 घायल

Gurjeet Kaur
|
30 May 2025 11:11 AM IST

उत्तरप्रदेश। जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 15 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा शुक्रवार सुबह 9:45 के करीब हुआ। बदलापुर से जौनपुर शहर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस (नं. UP 62 T 5814) लखौवां ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे 731 पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और जैसे ही वह ओवरब्रिज पर चढ़ी, चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलटी खा गई। घटना की सूचना मिलते ही बक्सा पुलिस, एंबुलेंस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

घायलों को तत्काल नौपेडवा सीएचसी और जिला अस्पताल जौनपुर भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह 9:45 बजे मिली। मौके पर पहुंचकर बस को हटवा कर हाईवे पर यातायात बहाल कराया गया। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है और 15 घायल हैं।

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

Similar Posts