< Back
उत्तरप्रदेश
मंदिर होने का किया दावा, इलाके में पुलिस तैनात
उत्तरप्रदेश

फतेहपुर में मकबरे के बाहर हिंदू संगठन ने की तोड़फोड़: मंदिर होने का किया दावा, इलाके में पुलिस तैनात

Deeksha Mehra
|
11 Aug 2025 12:25 PM IST

उत्तर प्रदेश। फतेहपुर में एक मकबरे को लेकर हुए विवाद से तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कथित तौर पर मकबरे पर चढ़कर तोड़फोड़ शुरू कर दी, जबकि मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने पथराव किया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदू संगठन द्वारा यह दावा किए जाने के बाद कि मकबरा असल में ठाकुर जी का मंदिर है, इसके बाद विवाद शुरू हो गया। हिंदू समूह के सदस्य पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करने के लिए आगे बढ़े।

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हिंदू समूह के सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर, पूरे शहर में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिए गए हैं। हर गली और सभी प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा दल तैनात हैं।

बजरंग दल के फतेहपुर जिला सह-संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, "हम दोपहर में यहाँ प्रार्थना करेंगे। प्रशासन हमें रोक नहीं पाएगा। हिंदू धर्म में, कोई भी हमसे प्रार्थना करने का अधिकार नहीं छीन सकता। यह हमारा मंदिर है जिसे वे समाधि कह रहे हैं।

Similar Posts