< Back
उत्तरप्रदेश
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, इन 40 जिलों में दिखेगा असर, गर्मी से मिलेगी राहत
उत्तरप्रदेश

UP Rain Alert: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, इन 40 जिलों में दिखेगा असर, गर्मी से मिलेगी राहत

Swadesh Editor
|
26 Jun 2025 7:06 PM IST

UP Rain Alert: यूपी के लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है। कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के पूर्वी मध्य और पश्चिमी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस बारिश से जहां तापमान में गिरावट आएगी वहीं कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। राजधानी लखनऊ में भी दो दिनों बाद अच्छी बारिश की संभावना है। फिलहाल बादलों की लुका-छिपी और हल्की बूंदाबांदी जारी है जिससे तापमान में थोड़ी नरमी आई है। शनिवार से लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रह सकता है लेकिन बारिश के बाद यह कुछ डिग्री नीचे आ सकता है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मध्य उत्तर प्रदेश में जैसे हरदोई, कानपुर, सीतापुर, रायबरेली और बाराबंकी जैसे जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। दो दिनों के भीतर इन इलाकों में भी तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री और न्यूनतम में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, गोरखपुर, देवरिया और आसपास के जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। यहां तेज हवाएं चलने और आंधी की भी आशंका है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा और आसपास के जिलों में मौसम करवट ले सकता है। इन इलाकों में भी गरज-चमक और बारिश की संभावना है जिससे लंबे समय से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।

Similar Posts