< Back
उत्तरप्रदेश
हरदोई में शराब दुकानदारों ने लगाई 90 लाख रुपये की फर्जी एफडीआर…
उत्तरप्रदेश

Hardoi News: हरदोई में शराब दुकानदारों ने लगाई 90 लाख रुपये की फर्जी एफडीआर…

Swadesh Digital
|
29 Sept 2024 9:10 PM IST

4 पर दर्ज कराई आबकारी अधिकारी ने 3 अलग एफआईआर। सुमई, बेगमगंज, गल्लामंडी माधौगंज, नुमाइश चौराहा और काईमऊ के शराब ठेके सीज, रिन्यूअल में लगाई बैंक की फर्जी एफडीआर।

हरदोई। जिला आबकारी अधिकारी कुंअर पाल सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध 90 लाख रुपए की फर्जी एफडीआर लगा शराब दुकानों का नवीनीकरण कराने की तीन अलग एफआईआर सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। आबकारी विभाग ने फर्जीवाड़ा वाली शराब की दुकानों को सीज कर दिया है। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल के जिले में इस फर्जीवाड़े के खुलासे ने तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं।

आबकारी विभाग से धोखाधड़ी शराब दुकानों के नवीनीकरण और नई दुकानों के आवंटन में की गई। फर्जीवाड़े का खुलासा एफडीआर की बैंक से हुई जांच में हुआ। मामले में जिला आबकारी अधिकारी कुंवरपाल ने सिटी कोतवाली में तीन एफआईआर दर्ज कराई हैं। एफआईआर के मुताबिक संगीता देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी पतसेनी ने कछौना चौराहा, कुलदीप अग्रवाल ने बेगमगंज एवं सुमई गांव थाना हरियावां में फर्जी एफडीआर जमा की और दोनों दुकानों का नवीनीकरण कराया।

दूसरी एफआईआर के अनुसार सुरेश कुमार अग्रवाल पुत्र निरंजन कुमार अग्रवाल ने सर्कुलर रोड, कुलदीप अग्रवाल एवं राजकुमार अग्रवाल ने नुमाइश चौराहा एवं माधौगंज में नवीन गल्ला मंडी में फर्जी एफडीआर लगा नवीनीकरण कराया गया। रजनीश कुमार सिंह निवासी गोवर्धनपुर थाना बेनीगंज, कुलदीप अग्रवाल और राजकुमार अग्रवाल ने काईमऊ में फर्जी एफडीआर लगा दुकानों का नवीनीकरण कराया। मामले में सत्य प्रकाश पांडेय, रजनीश कुमार सिंह, सुरेश कुमार अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, संगीता देवी और राजकुमार अग्रवाल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।

जिलाधीश मंगला प्रसाद सिंह ने बताया, शराब दुकानों के रिन्यूअल में 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। एफआईआर दर्ज कर दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही करेगी। दुकानों को सीज कर दिया गया है।

Similar Posts