< Back
उत्तरप्रदेश
सिपाही ने फोड़ा बुजुर्ग महिला का सिर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…
उत्तरप्रदेश

वर्दी वाला गुंडा: सिपाही ने फोड़ा बुजुर्ग महिला का सिर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

Swadesh Digital
|
20 Sept 2024 7:50 PM IST

हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र से वायरल एक वीडियो में कांस्टेबल मोटे डंडे से एक बुजुर्ग महिला के सिर पर और बदन पर हमला करते दिख रहा है, पर बघौली पुलिस को तब तक नहीं दिखा, जब तक शिकायत आला अफसरों से नहीं हो गई। गुंडागर्दी करते दिख रहे सिपाही के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

खजुरमई में कुछ लोगों ने एक कुनबे को टारगेट कर लिया और बुरी तरह पीटा। हमलावरों में यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल दिखा, उसने एक मोटे डंडे से बुजुर्ग महिला के सिर और शरीर पर जबरदस्त वार किया। बाराबंकी में तैनात ये सिपाही पैंट वर्दी की ही पहने है। बुजुर्ग का सिर फट गया। बाकी सब भी चुटहिल हुए।

अंकुल राठौर ने गांव के राजेश, आकाश, नत्थू, लखन, राजेश और जयपाल को नामजद करते हुए तहरीर दी। कहा कि माँ और बहन के साथ पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा। हमलावरों में परिवार का लड़का जो सिपाही है और बाराबंकी में पोस्ट है, उसने मां का सिर फोड़ दिया।

परिवार को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। तहरीर पर बघौली पुलिस ने खानापूरी कर दी। बात और कुनबे की पिटाई का वायरल वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पहुंचा, तब हमलावरों पर केस रजिस्टर हुआ।

Similar Posts