< Back
उत्तरप्रदेश
गोरखनाथ बाबा ने याचिका वापस लेने का किया ऐलान, अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होगा उप चुनाव
उत्तरप्रदेश

Milkipur By-Election: गोरखनाथ बाबा ने याचिका वापस लेने का किया ऐलान, अब मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होगा उप चुनाव

Swadesh Writer
|
15 Oct 2024 9:49 PM IST

Milkipur By-Election: मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर काफी संशय बना हुआ था लेकिन अब यहां चुनाव को लेकर रास्ता साफ़ हो गया है l

Milkipur By-Election: आज चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया l साथ ही चुनाव आयोग ने यूपी उप चुनाव के तारीखों का ऐलान भी कर दिया है l लेकिन यूपी उप चुनाव में जहां दस सीटें पर मतदान होना था वहां आयोग द्वारा सिर्फ नौ सीटों के मतदान के तारीखों का ऐलान ही किया गया l क्योंकि अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर बाबा गोरखनाथ ने कोर्ट में याचिका दायर की थी l जिसके चलते आज चुनाव आयोग ने इस सीट पर मतदाता के तारीख की घोषणा नहीं की थी l

मिल्कीपुर सीट पर कोर्ट में क्या थी याचिका

अयोध्या के मिल्कीपुर सीट की बात करें तो यहाँ पर बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने 2022 चुनाव के हार के बाद सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत को लेकर याचिका दाखिल की थी l उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि नामांकन के समय अवधेश ने जो हलफनामा दिया था उसकी नोटरी की तारिख वैध नहीं थी l बताया जा रहा है कि जिससे नोटरी करायी गई थी उसका लाइसेंस पांच साल पहले ही निरस्त कर दिया गया था l इसीलिए उनका नामांकन निरस्त जो जाना चाहिए था l लेकिन नहीं हुआ l और यही मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है l

सपा ने 2022 में दर्ज की थी जीत

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 2022 चुनाव की बात करें तो यहाँ पर समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी l और बाद मे अवधेश ने 2024 में फैजाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा l जिसमें उनकी जीत हुई थी l इसके बाद वो मिल्कीपुर विधानसभा सीट छोड़कर लोकसभा चले गए l तब से यह सीट खाली है और अब यहां उप चुनाव होना है ल

क्योंकि अब बाबा गोरखनाथ ने याचिका वापस लेने का ऐलान कर दिया है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर भी चुनाव तब ही होगा जब बाकी बाकी सीटों पर चुनाव कराया जाएगा l आपकी जनकारी के लिए बता दें कि यूपी उपचुनाव की बाकी 9 सीटों पर 13 सितंबर को मतदान होगा l

Similar Posts