< Back
उत्तरप्रदेश
इंजीनियर बहू ने मां के साथ मिलकर सास को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

गाजियाबाद : इंजीनियर बहू ने मां के साथ मिलकर सास को बेरहमी से पीटा

उत्तरप्रदेश

UP News: इंजीनियर बहू ने मां के साथ मिलकर सास को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Gurjeet Kaur
|
7 July 2025 10:56 AM IST

उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी मां को बुलाकर सास की पिटाई कर दी। सास को पीटते हुए बहु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि, आखिर कोई बहु इतनी क्रूर कैसे हो सकती है।

बताया जा रहा है कि, इस इंजिनियर बहु का नाम आकांक्षा है। उसके पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। वहीं आकांक्षा की सास दिल्ली सेंट्रल स्कूल के रिटायर्ड टीचर की पत्नी है। विवाद किस बात को लेकर हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन जिस तरह से बहु ने अपनी मां के साथ मिलकर सास को पीटा है वह हैरान करने वाला है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सास बार - बार खुद को बचाने का प्रयास रही है लेकिन उसकी बहु निर्ममता से कभी उसे लातें मार रही है तो कभी उसके बाल पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ रही है। इस मारपिटाई में आकांक्षा का साथ उसकी मां ने भी दिया। अपनी बेटी को गलत करने से रोकने की बजाए वह यह सब मूकदर्शक बनकर देखती रहीं।

आकांक्षा के पति का नाम अंतरिक्ष है। दोनों की शादी को करीब ढाई साल हुई हैं। आकांक्षा की सास का आरोप है कि, मामला 1 जुलाई का है लेकिन क्योंकि आकांक्षा के पिता सब इंस्पेक्टर हैं इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही।

सास के साथ मारपीट करती बहु का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद आकांक्षा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Similar Posts