< Back
उत्तरप्रदेश
जमघट पर गाय को ट्रैक्टर से बांध कर घसीटा, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप, प्रधान सहित चार पर एफआईआर…
उत्तरप्रदेश

शर्मनाक: जमघट पर गाय को ट्रैक्टर से बांध कर घसीटा, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप, प्रधान सहित चार पर एफआईआर…

Swadesh Digital
|
2 Nov 2024 8:01 PM IST

पंवासा ब्लॉक के सिंहावली गौशाला में पशु को ट्रैक्टर में लगे हैरो के सहारे रस्सी से बांधकर खींचकर ले जाने का मामला

संभल। जमघट पर पंवासा ब्लॉक के गांव सिंहावली में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गौशाला में ट्रैक्टर से गाय को रस्सी से बांधकर खींचने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। इस मामले में पंचायत सचिव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चार लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पूरा मामला संभल के पंवासा ब्लॉक के गांव सिंहावली की गौशाला का बताया जा रहा है। यहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोवंशीय पशु के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में ट्रैक्टर में लगे हैरो से गोवंशीय पशु को रस्सी से बांधकर खींचते हुए देखा जा सकता है। ट्रैक्टर चालक निर्दयता से गोवंश को खींचता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान ओमवती, किशोर, कालू और ट्रैक्टर चालक नेम सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि डीएम के आदेश पर वायरल वीडियो की जांच मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कराई गई। जांच में पाया गया कि पशु बीमार था, जिसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। पशु को ट्रैक्टर में लगे हैरो के सहारे रस्सी से बांधकर खींचकर ले जाने का मामला गंभीर है। इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान ओमवती सहित चार लोगों पर थाना कैला देवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Similar Posts